Connect with us

Uncategorized

नैनीताल नगरपालिका ईओ ने हाईकोर्ट मेँ दी गलत जानकारी साथ ही खूंखार की जगह फ्रेंडली कुत्तों को किया बंद जिनके साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार – गौरी मौलखी

नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल मे हाईकोर्ट की ओर से नगर में आवारा कुत्तों की

संख्या पर नियंत्रण किए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के बाद नगर पालिका

ने खानापूर्ति कर कुत्तों को पकडक़र एबीसी सेंटर में बंद कर दिया।

हाईकोर्ट की अधिवक्ता व पीपुल्स फ ॉर एनीमल संस्था से जुड़ी अधिवक्ता

गौरी मौलखी ने एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया तो कई अनियमितताएं सामने आई।

उन्होंने पालिका पर खूखार नहीं बल्कि शहर में कहीं से भी किसी भी कुत्ते

को पकड़ कर बंद करने हलफनामे के आधार पर सेंटर में कम कुत्ते होने और

कुत्तों को गंदगी में व बिना किसी रिकॉर्ड रखने के आरोप लगाए।

बता दें कि बुधवार को अधिवक्ता गौरी मौलखी मल्लीताल अंडा मार्केट स्थित

एबीसी सेंटर पहुंची जहां उन्होंने बंद किए गए खूंखार कुत्तों का ब्यौरा व

हालचाल जाना। गंदगी से भरे सेंटर में कोई भी कुत्ता खूंखार नजर नहीं आया।

वह सेल्टर के पास पहुंची तो सभी कुत्ते पूंछ हिलाने लगे। वहीं हाईकोर्ट

में पालिका की ओर से दिए गए हलफनामे के तहत भी कुत्ते कम मिले। जिस पर

उन्होंने नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल को फोन कर एबीसी सेंटर आने को कहा।

गौरी मौलखी ने बताया कि आवारा कुत्तों के संबंध में दायर याचिका गिरीश

चंद्र खोलिया बनाम उत्तराखंड सरकार में बीते वर्ष कोर्ट ने उन्हें एबीसी

सेंटर का निरीक्षण की अनुमति दी थी। जिसके बाद वह निरीक्षण करने पहुंची

लेकिन सेंटर में कुत्तों को रखने की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है। कुत्तों

को ठंड व गंदगी में बंद करके रखा हुआ है। पालिका ने बीते दिनों कोर्ट में

पालिका ने 25 आवारा कुत्तों को पकड़ एबीसी सेंटर में रखने का हलफनामा

दिया था मगर निरीक्षण में केवल 12 कुत्ते ही मिले हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका ने पकड़े गए कुत्तों को या तो मार दिया या

कहीं भी छोड़ दिया है। कहा कि एनीमल बर्थ कंट्रोल(एबीसी) एक्ट के मुताबिक

यदि किसी कुत्ते को पकड़ा जाता है तो उसका सभी ब्यौरा रखना जरुरी है

लेकिन सेंटर में रखे गए किसी भी कुत्ते का कोई विवरण सेंटर में मौजूद

नहीं था।

 

 

 

नैनीताल। मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने

बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में ही शहर समेत आसपास के

क्षेत्र से खूंखार तथा आवारा कुत्ते पकड़े जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर

पालिका की टीम संबंधित स्थान पर पहुंचकर कुत्ते पकडऩे का काम कर रही है

हालांकि पूर्व में इस कार्य को देख रही संस्था ने काम छोड़ चुकी है।

एबीसी सेंटर में सफ ाई समेत खानपान व अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों

को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized