Connect with us

Uncategorized

आस्था का सैलाब: लोक संस्कृति का प्रतीक बना कदली वृक्ष नगर भ्रमण, माँ नंदा सुन्दा के जयकारों से गूँज उठी सरोवर नगरी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल शहर का  प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में चल रहे 121वें श्री मां नंदा देवी महोत्सव के तहत दूसरे दिन यानी गुरुवार को कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से लाए
गए कदली (केले) के वृक्षों का नैनीताल में विभिन्न स्थानों मेें भक्तजनों
की ओर से भक्त स्वागत किया गया उसके बाद भक्तजनों की ओर से कदली वृक्षों
को नगर भ्रमण कराया गया अंत में श्री मां नयना देवी मंदिर में कदली
वृक्षों की पूजा अर्चना के बाद उन्हें सुरक्षित कर दिया गया है। दूसरी ओर
अब शुक्रवार (आज) कदली वृक्षों से मां नंदा व सुनंदा की आकर्षक मूर्तियों
का निर्माण किया जाएगा।
बता दें हल्द्वानी पीलीकीठी निवासी मनोज लोहनी के घर से श्री राम सेवक
सभा के कदली दल कदली वृक्ष लेकर गुरुवार को नैनीताल पहुंचा। मल्लीताल
स्थित सूखाताल पहुंचने पर वहां पर पूजन के साथ लोगो द्वारा झोड़ा नृत्य
किया गया वहीं  तल्लीताल वैष्णवों देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना के बाद
कदली का नगर  भ्रमण प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने भारी संख्या में
प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रुप से सरस्वती विद्या मंदिर, नैनी पब्लिक
स्कूल, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक  विद्यापीठ,
मोहनलाल शाह बालिका इंटर कालेज, सेंट जॉन्स स्कूल, कुंदन लाल शाह ट्रस्ट
नगर पालिका बालिका इंटर कालेज,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, उमा लवली
स्कूल तथा शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज तथा सीआरएसटी इंटर
कॉलेज शामिल रहे। नगर भ्रमण के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भजन गाते
हुए चल रही थी।
नगर भ्रमण के बाद अंत में कदली वृक्ष लेकर भक्तजन मां नयना देवी मंदिर
पहुंचे जहां पर पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने विधि विधान से उनका पूजन
किया। दूसरी ओर अब शनिवार (आज)  लोक पारंपरिक कलाकारों की ओर से इन कदली
वक्षों से मूर्ति निर्माण शुरु किया जाएगा। कदली भ्रमण में  श्री राम
सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी समेत अशोक
साह,बिमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, देवेंद्र
लाल साह,राजेंद्र लाल साह ,जीवंती भट्ट, ललित साह ,भुवन बिष्ट,  भीम सिंह
कार्की, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, दीप्ति बोरा, गिरीश
जोशी,मुकेश जोशी, कमलेश ढौंडियाल,मोहित साह, हरीश राणा,  आनंद बिष्ट  तथा
तारा राणा समेत सैकड़ों मां के भक्त शामिल रहे।

नैनीताल। मां नंदा व सुनंदा के कदली वृक्षों के सूखाताल में आने के बाद
आदर्श रामलीला कमेटी व जन कल्याण समिति तथा अन्य भक्तजनों की ओर से कदली
वृक्ष लाने वाले भक्तों का स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने
कदली की पूजा अर्चना की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत,
उपाध्यक्ष हेमलता पांडे,महासचिव रितेश साह समेत आशीष सनवाल, उप सचिव
नितेश पंत,प्रवक्ता विश्वकेतु वैद्य समेत नासिर, मुकेश धस्माना, सावित्री
सनवाल, दया बिष्ट, माया पंत, नीलू भट्ट, हंसा पंत, लता मेहरा, हेमा साह,
उमा साह, प्रेमा साह, कमला पंत, लक्ष्मी, बीना पांडे, बीना कांडपाल,सीमा
साह, करन, विक्रम साह, आशु आदि मौजूद रहे।

नैनीताल। कदली वृक्ष के आगमन पर सूखाताल में अखिल भारतीय महिला परिषद के
सहयोग से नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम किया गया। इस दौरान भारी संख्या
में लोगों ने नशे के खिलाफ दूध पियो कार्यक्रम को सराहा तथा उन्होंने
भारी संख्या में कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी। कार्यक्रम में तरुण
कांडपाल, नवीन पंत, मनोहर सिंह कार्की,नंदा बल्लभ भट्ट, मुकेश सती, सुरेश
कुमार, मीनू बुदलाकोटी, डा.सरस्वती खेतवाल, शांति मेहरा, ममता
बिष्ट,मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, अनुपम कबडवाल, पवन व्यास,पूरन सिंह
मेहरा, गोपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

नैनीताल। तल्लीताल स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में कदली वृक्ष के आगमन
पर भक्तों ने कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति की
ओर से भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को
सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित साह, कन्नू मिश्रा, हेमंत
रूबाली, मोहन कांडपाल, सुभाष चंद्रा,अनिल कपिल कन्हैयालाल शाह मनीष जोशी हरपाल सिंह तेजपाल सिंह सुनील चंद्र मनोज शाह सहित राम सेवक सभा के
पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized