Connect with us

उत्तराखंड

*रन टू लिव की बैठक में छात्राओं की मदद के लिए बढ़ाए गए हाथ*

नैनीताल। रन टू लिव की समीक्षा बैठक रविवार को न्यू क्लब में संपन्न हुई। जिसमें बीरसिबा स्कूल हल्द्वानी में पढ़ाई कर रही स्पर्श नेगी को पूरे वर्ष का शुल्क, किताबों, स्कूल ड्रेस और एक साइकिल, ऑस्ट्रेलिया के नवनीत मित्तल द्वारा दी गई।

इसी तरह जीआईसी बगड़ में पढ़ाई कर रही  हिया मेहरा को 5000 रुपये बीना नयाल ने सुश्री शांति देवी स्मारक के लिए दी। इस दौरान जीआईसी रामगढ़ में पढ़ाई कर रही दिया आर्य को 5000 की धनराशि संगीता साह द्वारा चंद्रा साह स्मारक के लिए दी गई। वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई कर रही हिदा खान को मृनाल पंत ने डीएन जोशी, जो इनके पिता के स्मारक के लिए दिया गया।

साथ ही आईआईटी कानपुर की  रश्मि पंत को रन टू लिव की तरफ से 5000 रुपयों की धनराशि दी गई। मीटिंग में रोटरी क्लब से श्री लांबा और विक्रम स्याल, समाजसेवी कविता गंगोला, रजत टंडन, सुशील नागपाल, राजन लाल और रन टू लिव संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड