उत्तराखंड
*गंगनहर की आसफनगर झाल से अज्ञात शव बरामद, सनसनी*
रूड़की। यहां गंगनहर की आसफनगर झाल में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया शव बहकर आने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसारकोतवाली मंगलौर अन्तर्गत आसफनगर झाल से अज्ञात शव मिला है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पुलिस को आसफनगर झाल में एक लावारिस शव के अटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को गंगनहर की आसफनगर झाल से बाहर निकलवाया।
शव लगभग 15 दिन पुराना बताया गया है। पुलिस द्वारा शव की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया, मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये राजकीय अस्पताल भेज दिया है।