Connect with us

उत्तराखंड

*तीन दिन में तीन हत्याओं से दहशतः युवक की सिर कुचल कर निर्मम हत्या*

हरिद्वार। जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक का सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ज्वालापुर रेलवे अंडरपास से लगी एक लकड़ी की टाल के पास एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसएसआई संतोष सेमवाल मौके पर उन्होंने बताया कि व्यक्ति का सिर कुचला हुआ था और शव पूरी तरह खून से लथपथ था। शव किसी मजदूर का हो सकता है। आशंका है कि या तो रात को शराब पीने के दौरान विवाद होने के चलते किसी भारी चीज से सिर पर किया गया है, या फिर सोते समय किसी वाहन के चढ़ने से यह हादसा हुआ है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड