Connect with us

उत्तराखंड

*सुबह-सुबह बदमाशों ने गोली मारकर युवक की कर दी हत्या, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

हरिद्वार। हाथीपुल कोतवाली इलाका सोमवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां तड़के युवक की गोली मारकर निर्मन हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि  सोमवार प्रातः 6 बजे के करीब करन निवासी कनखल की हाथीपुल कोतवाली एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसएसपी और एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी आदि अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच विभिन्न टीम को अनावरण के लिए लगाया था।

हत्या का मुख्य अभियुक्त हर्षित को वेपन के साथ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पर भी दस मुकदमे दर्ज होना पाया गया। अभियुक्त से टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। घटना को तीन हमलावर ने दिया अंजाम था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड