Connect with us

Uncategorized

माँ नंदा सुन्दा की मूर्ति निमार्ण के लिये कदली वृक्ष विपिन चंद्र लोहनी चंद्रावती कॉलोनी पीली कोठी बड़ी मुखानी हल्द्वानी के यहाँ से आना सुनिश्चित

नैनीताल।माँ नंदा सुन्दा महोत्सव 2023 के चलते श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में कदली वृक्ष समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में नंदा देवी महोत्सव हेतु कदली वृक्षों के लिए चयनित स्थानों के संबंध में चर्चा हुई। अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि विगत दिनों समिति के सदस्यों द्वारा चयनित सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा कदली वृक्ष हेतु विपिन चंद्र लोहनी चंद्रावती कॉलोनी पीली कोठी बड़ी मुखानी स्थान को चयनित कर लिया गया है ।

कदली वृक्ष हेतु चयनित स्थान में यजमान विपिन चंद्र लोहनी के नेतृत्व में मनोज लोहनी, सी एस पंतोला, नवीन पांडे, दिनेश पंतोला, योगेश बिष्ट, गिरीश चंद्र द्वारा आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कदली वृक्ष समिति के सदस्य गोधन बिष्ट, हीरा रावत, भुवन बिष्ट एवं कैलाश जोशी द्वारा कदली वृक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया गया , इसके साथ ही रामसेवक सभा द्वारा घर घर कलेंडर और झंडा वितरण का कार्य भी चल रहा है।

इस दौरान संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, मोहित शाह, कुंदन नेगी, आनंद बिष्ट, दीपक साह आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized