Connect with us

उत्तराखंड

*यहां वाहन चोरों की दस्तक, बाइक पर हाथ साफ कर पुलिस को दे डाली एक और चुनौती*

हल्द्वानी। शहर में चोर एक के बाद एक वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। वाहन चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वह अब दिनदहाड़े भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने कॉलेज गेट के पास खड़ी बाइक उड़ा डाली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सुरभी कॉलोनी मल्ली बमोरी निवासी भावेश बिष्ट पुत्र मदन सिंह ने कहा है कि वह बाइक संख्या यूके04 ए के 5940 सवार होकर 25 अगस्त को कॉलेज गया था। उसने अपनी बाईक कॉलेज के गेट के पास खड़ी कर वह कॉलेज के अन्दर चला गया। जब वह कुछ देर बाद कालेज से बाहर आया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई उसने देखा कि उसकी बाईक वहा से गायब है

पीड़ित ने आस पास के लोगो से बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। मामले में भावेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही  है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड