Connect with us

उत्तराखंड

*जिला बार संघ ने अधिवक्ता महासंघ को लेकर की चर्चा, हापुड़ घटना पर भेजा प्रस्ताव*

नैनीताल। जिला बार संघ की आम सभा की बैठक मंगलवार को बार सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान अधिवक्ता महासंघ के कार्यो को लेकर  विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी आयोजित बैठक में बताया कि अधिवक्ता महासंघ में जिला बार से संघ के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी व सचिव भानु प्रताप मौनी को शामिल किया गया है।

महासंघ अधिवक्ता कल्याण व उनके हित मे कार्य करेगा। वहीं बैठक में संघ के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने हापुड़ में अधिवक्ताओ के साथ हुई घटना पर उत्तराखण्ड बार कॉउंसिल को जिला बार द्वारा प्रस्ताव भेज सुझाव दिया गया बैठक में देयकों को लेकर भी चर्चा की गयी। सभा का संचालन सचिव भानु प्रताप मौनी ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई अधिवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह, दीपक रूवाली, दीपक दानू, मोहम्मद खुर्शीद, जितेंद्र बंगारी, राजेन्द्र कुमार पाठक, राजेश चंदोला,  हिमांशु जोशी,भुवन जोशी, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, फैजल साह,  गिरीश बहुखंडी, बी के सांगुड़ी, भरत भट्ट, अनिल हर्नवाल, दीपक साह, गिरीश जोशी, प्रमोद, प्रकाश बहुगुणा, नवीन चंद्रा, मुकेश चंद्रा, अर्चित गुप्ता, उमेश चंद्र कांडपाल, चंद्रकांत बहुगुणा, संतोष आगरी, राजेन्द्र सिंह बोरा, गंगा सिंह बोरा, सुभाष जोशी, निर्मल, नीरज कुमार, मुन्नी आर्या, सरिता बिष्ट, अनिता जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड