Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ भूस्खलनः मलवा आने से बंद हुआ अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे*

अल्मोड़ा। यहां क्वारब पुल के पास बीती रात करीब 10 बजे मलवा आ गया। इस वजह से सड़क बंद हो गई। पुल को नुकसान भी हुआ है। आज तकनीकी टीम की जांच के बाद पुल को खोला जाएगा।

दरअसल में क्वारब पुल के पास नया पुल बन रहा है। इसके लिए पहाड़ी को काटा जा रहा है। बीती रात यहां पर पहाड़ी के एक हिस्से का मलवा आ गया। जिससे सड़क में यातायात ठप हो गया। आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अभी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को वाया लमगड़ा और वाया रानीखेत भेजा जा रहा है।

पहाड़ी क्षेत्र से आये मलबे के कारण नेशनल हाइवे पर पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। अब वे यात्री जो अल्मोड़ा जाना चाहते हैं, वे खैरना के माध्यम से डायवर्ट होकर रानीखेत जाने के लिए विचार कर सकते हैं। पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहन अब भीमताल-खुटानी मार्ग का उपयोग करके गंतव्य पहुंच सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड