Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में एक और बंद घर में चोरों की सेंध, लाखों के जेवरात उड़ाए*

हल्द्वानी। चोरों ने एक बंद मकान में सेंध लगा दी। घर के ताले और दरवाजे तोड़कर चोर लाखों रूपये के जेवरात ले उड़े। घटना का पता अगले दिन गृहस्वामी के वापस लौटने पर लगा। इस पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी है।

दो नहरिया बलवंत कालोनी निवासी कृष्ण पांडे पुत्र नारायण दत्त पांडे ने बताया कि वह बीती 15 अगस्त  को घर में ताला लगा कर शहर से बाहर  चला गया था । इस बीच चोरों ने बंद घर में धावा बोल दिया। इसका पता 16 अगस्त को लगा जब में घर वापस आया।

जब उसने वापस आकर देखा तो घर के ताले, दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। चोर घर से लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े हैं। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को  तहरीर सौंपी है। लेकिन पुलिस ने  मुकदमा  दर्ज किया कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड