Connect with us

उत्तराखंड

*नौकुचियाताल के इस इलाके में दिखी बाघ की दस्तक, लोगों में दहशत*

नैनीताल। नौकुचियाताल के शिलौटी पंत में गुरूवार की सुबह आबादी के पास रॉयल बंगाल टाइगर की दस्तक देखी गई। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग वन विभाग से बाघ को ट्रैकुलाइज करने की मांग कर रहे हैं।

बताया जाता है किनौकुचियाताल के शिलौटी पंत गांव के समीप आबादी वाले इलाके में गुरूवार की प्रातः एक बाघ को देखा गया। लोगों ने बाघ को कैैमरे में कैद कर लिया। बाघ रॉयल बंगाल टाइगर बताया गया है। वीडियो में यह बाघ विचरण करते देखा जा रहा है। बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बाघ को ट्रेंकुलाइज कर क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड