Connect with us

उत्तराखंड

*शेर नाले में बहे छोटा हाथी चालक का शव हुआ बरामद*

हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र के शेर नाले के बहाव में बहे छोटा हाथी चालक का एसडीआरएफ व पुलिस ने  रेस्क्यू ऑपरेशन में शव बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार (आज) प्रातः चालक त्रिलोक सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी त्रिलोकपुर दानी ( दानीबंगर ) गौलापार चोरगलिया, जनपद नैनीताल उम्र 52 वर्ष व विनोद जोशी पुत्र प्रयागदत्त जोशी निवासी मदनपुर गौलापार छोटा हाथी संख्या UK04CB-7380 से सितारगंज से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। शेरनाला पर छोटा हाथी वाहन का एक टायर सड़क से नीचे उतर जाने के कारण वाहन चालक त्रिलोक सिंह व विनोद जोशी वाहन को वही खड़ा कर नाले को पैदल-पैदल पार कर आगे चले गये थे।

चालक त्रिलोक का मोबाईल छोटा हाथी में रह जाने के कारण वह वापस मोबाईल लेने नाले में गया। इस दौरान चालक त्रिलोक सिंह समय पैर फिसलने के चलते वह शेर नाले में बह गया। थाना चोरगलिया पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले में मिला। जिसके पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड