Connect with us

उत्तराखंड

*शेर नाला पार करने के दौरान अचानक आ गया पानी, ऑटो सवार बहा*

हल्द्वानी। भारी बारिश के बीच गौलापार- चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाले शेर नाला उफना गया है। इस बीच इस नाले में एक ऑटो सवार के बहने की खबर है। बताया जाता है कि ऑटो सवार एक बार नाले से निकल कर मोबाइल लेने के लिए वापस लौटा और बह गया। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे दानी बंगर गौलापार निवासी व्यक्ति टेंपो से जा रहा था। इस बीच अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। इससे ऑटो सवार वहां फंस गया। किसी तरह वह नाले को पार कर बाहर ‌तो निकल आया। लेकिन उसका मोबाइल पानी के बहाव में फंसे ऑटो में छूट गया।

मोबाइल वापस लेने के लिए वह पुनः ऑटो की तरफ बढ़ा तो अचानक बहने लगा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद चोरगलिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ लापता की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड