Connect with us

उत्तराखंड

*यहां देखते ही देखते ही भरभरा कर गिरी इमारत, मचा हड़कंप*

देहरादून। केदारघाटी में एक बार फिर हादसा हो गया। यहां न्यालसू के समीप तीन मंजिला इमारत ढ़हने की खबर है। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच मंगलवार सुबह केदारघाटी मे गुप्तकाशी केदारनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर न्यालसू रामपुर के पास एक 3 मंजिला, 32 कमरों का मकान भरभरा कर जमीदोज हो गया।
बताया जाता है कि केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में राजपाल सिंह रावत का 30 से 35 साल पुराना होटल एक किनारे से टूटने लगा। देखते ही देखते पूरा होटल जमीजोद हो गया। इसके लिए होटल स्वामी ने एनएच को  जिम्मेदार  ठहराया  है। वहीं इस घटना के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड