Connect with us

उत्तराखंड

*धारदार हथियार से हमला बोलकर घायल करने का आरोप*

हल्द्वानी। दोस्त को घर से बुलाकर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में ‌हरिपुर, शिवदत्त गोरापड़ाव निवासी मोहनी देवी ने कहा है कि बीती 5 अगस्त को उसके पुत्र कृष्ण कुमार का दोस्त ललित गुंसाई पुत्र तेजपाल उसे घर से बुलाकर ले गया और जंगल की तरफ ले गया। आरोप है कि इस बीच ललित ने उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला बोल दिया।

आरोपी उसके पुत्र को मरा हुआ समझ कर छोड़ गया। आस-पास के लोगों ने उसके पुत्र को गंभीरावस्था में डॉ सुशीला तिवारी ‌अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड