Connect with us

उत्तराखंड

*हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट ने  डॉली वन क्षेत्र में लगाए पौधे*

हल्द्वानी। कुमाऊं मण्डल के विभिन्न  क्षेत्रों में वृक्षारोपण  अभियान को जारी रखते हुए हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट  ने लालकुआं के डॉली वन क्षेत्र के अंतर्गत जमनिया बीट में मिश्रित प्रजाति के 1300 पौधों का रोपण किया गया।
इनमें बेल, कंजू, कनकचंपा और शीशम मुख्य थे। इस दौरान लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे रोपित करने की अपील की गई। इस अवसर पर  हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट की सह संस्थापक श्रुति तिवारी , प्रोजेक्ट  कोऑर्डिनेटर आजाद कुमार, रेंज  ऑफिसर नवीन पवार, फॉरेस्टर अमर सिंह गढ़िया, वन बीट अधिकारी बबीता और वंदना शामिल थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड