Connect with us

उत्तराखंड

*काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग का निरीक्षण कर आयुक्त ने अ‌फसरों को दिए सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश*

हल्द्वानी। मंडलायुक्त दीपक रावत और आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने गुरूवार को काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क के मलवे को जेसीबी के माध्यम से तत्काल हटाया जाए। जिससे मार्ग अवरूद्घ न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग खनस्यू समेत लगभग 200 गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग में विगत वर्ष भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार अवरूद्व हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सड़क का 280 मीटर पेच में बार-बार भूस्खलन आने पर वैकल्पिक 2 किमी मार्ग का एलाईमैंट कर लिया गया है, जो किमी 5 में मिलेगा। इसके बदले वन विभाग को 3 हेक्टेयर भूमि बेतालघाट में हस्तांतरित कर दी है। आयुक्त ने मौके पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना को सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने नये बनने वाले वैकल्पिक मार्ग का सीमांकन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि वन विभाग के द्वारा सड़क मार्ग के लिए भूमि का सीमांकन कर दिया है तथा मार्ग पर मार्कर लगा दिये गये हैं। आयुक्त ने कहा कि 280 मीटर पेच में जो सड़क मार्ग धंस रहा है, इसको प्रोटेक्ट करने के लिए सर्वे टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 25 लाख की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में सर्वे हेतु स्वीकृत हो चुकी है, इसके उपरान्त सर्वे टीम द्वारा मार्ग प्रोटेक्ट हेतु प्रस्ताव बनाया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि हैड़ाखान मार्ग काफी महत्वपूर्ण मार्ग है, इस मार्ग से खनस्यू, ओखलकांडा, चम्पावत व रीठा साहिब क्षेत्र जुड़े हैं। इस हेेतु 24 घंटे यहां पर दो जेसीबी की तैनाती की गई है, मार्ग में मलवा आने से तुरन्त मलवा हटाया जायेगा ताकि मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्व ना हो। निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना, प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी, सहायक अभिंयता लोनिवि मनोज पाण्डे के साथ ही वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड