Connect with us

नैनीताल

पहाड़पानी में यात्रियों से भरी दो बसों में जोरदार टक्कर, 9 लोग घायल 

 

 

धारी।  क्षेत्र के पहाड़पानी में दो बसों में आमने – सामने टक्कर, नौ यात्री घायल । थाना मुक्तेश्वर, चौकी प्रभारी धानाचूली एसआई विजय कुमार ने बताया पहाडपानी में दो बसों में आमने – सामने टक्कर हो गई ।

जिसमें नौ यात्री घायल हो गये । जिसमें से तीन लोगों को हायर सैकण्डरी उपचार हेतु रेफर किया है । बाकि 6 लोगों को उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़पानी में किया ।

 

बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बस संख्या Uk04पीए 0948 और बस संख्या 04 1 पीए 0152 यात्रियों से भरी बसें पहाड़पानी के नजदीक आमने – सामने टकरा गई । जिसमें यात्रियों चीख पुकार मच गई।

 

दुर्घटना में 3 गम्भीर रुप घायल हो गये जिनमें राजेन्द्र सिंह निवासी भनोली , राजेन्द्र राम ( चालक) , नन्दी देवी निवासी तल्लाकाट को उपचार के लिये हल्द्वानी रेफर कर दिया गया ।

 

वहीं 6 अन्य घायलों को हल्की चोटें आई जिनमें कु. अन्जु निवासी चौरलेख, किरन देवी निवासी पदमपुरी , दीपक निवासी पदमपुरी , रमेश चन्द्र निवासी उडीयारी , पार्वती देवी निवासी भनोली , हेमा बर्मा निवासी कफरोली शामिल है । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल