Connect with us

उत्तराखंड

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पूर्व छात्र प्रो0 दीवान सिंह रावत बने कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति ।

देहरादून/नैनीताल राज्यपाल/कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल

गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रो0 दीवान सिंह रावत को कुमाऊँ विश्वविद्यालय

नैनीताल के कुलपति पद पर नियुक्त किया है। प्रो0 दीवान सिंह रावत

कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेतर आदेश, जो

भी पहले हो तक कुलपति के पद पर नियुक्त किये गए हैं।

राजभवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के

कुलपति पद हेतु शासन द्वारा गठित सर्च कमेटी को 114 आवेदन प्राप्त हुए

जिसमें से सर्च कमेटी द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 नामों की संस्तुति की

गई। राजभवन में सर्च कमेटी द्वारा संस्तुत किए गए पांचों अभ्यर्थियों से

राज्यपाल द्वारा अलग-अगल पारस्परिक वार्तालाप किया गया। अभ्यर्थियों से

विश्वविद्यालय से संबंधित उनके विजन, रणनीति और विचारों के संबंध में

वार्तालाप किया गया। वार्तालाप के उपरांत राज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा

प्रो0 दीवान सिंह रावत को कुलपति पद हेतु चयनित किया गया। संपूर्ण

प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित करने के लिए वार्तालाप की

वीडियो रिकॉडिंग की गई।

बता दें कि प्रो.रावत जाने माने रसायन शास्त्री व दिल्ली विश्व विद्यालय

के मुख्य परीक्षा नियंत्रक

भी रह चुके हैं। प्रो0 दीवान सिंह रावत के नाम रसायन शास्त्र में कई

उपलब्धियां हैं। उन्होंने पार्किसन नामक बीमारी की दवा भी ईजाद की है ।

इस दवा का पेटेंट उनके नाम है । वे वर्तमान में दिल्ली विश्व विद्यालय

में रसायन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व मुख्य परीक्षा नियंत्रक हैं।

उन्होंने 1985 से 1988 तक नगर के प्रतिष्ठित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय

से हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा ग्रहण की । डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी

व एमएससी करने के बाद उन्होंने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ से

मेडिकल कैमिस्ट्री में पीएचडी की । उन्होंने फ ार्मास्युटिकल इंडस्ट्री

से अपने कैरियर की शुरुआत की और अपने रिसर्च के बूते देश व दुनिया में

धाक जमाई । वे मूलत: बागेश्वर के रहने वाले हैं ।

इस बीच प्रो0 दीवान सिंह रावत के कुलपति बनने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता

प्रमोद सिंह बिष्ट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रबंधक  अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, तारा बोरा,प्रधानाचार्य विशन

सिंह मेहता, कूटा का अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, कुमाऊं विश्व विद्यालयके  वरिष्ठ कर्मचारी नेता भूपाल सिंह करायत, डॉ0 लक्ष्मण सिंह रौतेला,

कुलदीप सिंह बिष्ट, गणेश सिंह बिष्ट समेत कई लोगों ने प्रो.रावत के

कुमाऊं विवि के कुलपति बनने पर खुशी जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड