Connect with us

उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : सरकार किसानों की जमीनों को छीनने की योजना बना रही है, एमएसपी पर बात नहीं करती, जल्द ही देश को बहुत बड़े आंदोलन की ज़रूरत – राकेश टिकैट

नैनीताल। भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज नैनीताल भ्रमण पर हैं इस दौरान को पत्रकारों से रूबरू होते हुए वो बोले अगर देश में मूवमेंट होता रहेगा तो यह सरकारे सुनती रहेंगी अगर गतिविधि बंद कर कर दोगे तो सरकार मजदूर, किसान,आदिवासियों को बेचने का काम करेंगी जैसा अभी तक हुआ है। राकेश टिकैत ने कहा सरकार की पॉलिसी है किस तरह किसान की जमीने छिनी जाएँ, अब ये बात देश की जनता के समझ में आ गई है। सरकार ने देश की जनता को हिंदू मुस्लिम, हिंदू सिख झगड़े में लगा दिया है,देश से शिक्षा नौकरियां गायब होती जा रही है और देश की संपत्ति को इनके द्वारा बेचा जा रहा है,और देश के किसान की पूरी जमीन छीनने का प्लान बना लिया है उन्होंने कहा लखनऊ एयरपोर्ट की जगह इन्होंने फ्री में ले ली है, देश में नया भूमि अधिकरण एक्ट 2013 में बना दिया है और 1894 वाले एक्ट को संशोधन करते हुए बनाया गया उसे मॉडल एक्ट बना दिया और उसकी पूरी पावर जो डीएम को होती थी वह स्टेट को दे दी गई है,अब उसमें बदलाव कर रहे हैं यही देश में एमएसपी गारंटी कानून हमारी बहुत बड़ी डिमांड है,जिसको लेकर 13 महीने का आंदोलन चला था सरकार उस पर भी कोई बात करने को तैयार नहीं है,उन्होंने कहा यहां का किसान हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अपनी फसल बेचता है जिसे पूरा मुआवजा नहीं मिल रहा है,इसी को लेकर जल्दी है बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं उन्होंने कहा आंदोलन को लेकर पूरे देश में हम जगह-जगह जा रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा नैनीताल पर्यटन नगरी है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को योजनाएं चलानी चाहिए होमस्टे कानून जो चाइना में भी कारगर है लेकिन अभी यहां पर कारगर नहीं है उसमें सुधार की जरूरत है,जिससे लोगों को रोजगार मिले उन्होंने कहा पर्यटन में भी आसपास के किसानों को ही लाभ मिलना चाहिए,यह नहीं बाहर की कंपनियों को आप ले आए और यहाँ का सारा पैसा बाहर ले जाए उन्होंने कहा यहां का पैसा यहीं पर रहना चाहिए यह हमारी मांग है। पर्यटक राकेश टिकैत को नैनीताल में देखकर उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते नजर आए और पंत पार्क क्षेत्र में उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड