Connect with us

नैनीताल

स्व. नवीन चंद्र साह स्मृति संगीत प्रतियोगिता में कामाक्षी, कृति, मोनिका रहे अव्वल और लोकगीत में वीरेंद्र ने किया कमाल

नैनीताल। नगर की नाट्य संस्था युगमंच एवं शारदा संघ द्वारा  29 व 30 अक्तूबर को दो दिवसीय स्व.नवीन चन्द्र साह स्मृति लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगी का आयोजन किया गया।  लोकगीत गायन के 17 वर्ष तक की आयु वर्ग में 28 तथा 17 वर्ष से बड़े वरिष्ठ वर्ग में 8 प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। जबकि 30 अक्टूबर को सुगम संगीत, ग़ज़ल एवं भजन में कुल 38 प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। सुगम संगीत की सभी के लिए खुली स्पर्धा में कामाक्षी ने प्रथम, कृति जोशी ने द्वितीय तथा मोनिका आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भावेश पांडे और गुंजन आर्या को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ।  साथ ही लोक गीत गायन प्रतियोगिता के 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में वीरेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पूजा आर्य ने द्वितीय एवं मोनिका आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि रिचा सनवाल व हिमानी फूलारा को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ।  लोक गीत प्रतियोगिता के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी अल्चौनी ने प्रथम, हर्षिता गुसाई ने द्वितीय, भावेश पांडे ने तृतीय तथा ऋषभ रैकवाल व अवर्णिका जोशी ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। स्व.नवीन चन्द्र साह  की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उनके सुपुत्र राजेश शाह एवं स्वo नवीन शाह जी के सुपौत्र प्रखर एवं सुपौत्री प्रशस्ती ने उपस्थित होकर सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश राणा सहित आयोजन में युग मंच के ज़हूर आलम, शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल शाह, चंद्र लाल शाह,डॉo मनोज बिष्ट, विमल शाह, प्रदीप पांडे, राजा शाह, मुन्नी बानो, ध्रुव कांडपाल, जितेंद्र बिष्ट, जगमोहन जोशी मंटू, आदि ने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता के निर्णायक डॉo रवि जोशी, डॉo अलंकार महतोलिया, संगीत हेतु नवीन बेगाना, संजय कुमार, हेम शंकर सहित ज़हूर आलम, हेमंत बिष्ट, मनोज कुमार आदि को सम्मानित किया। स्वo नवीन चन्द्र साह लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार एवं डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल