Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल के हर्षित ने बढ़ाया सरोवर नगरी का मान,झंकृति संगीत एकेडमी भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

नैनीताल।सरोवर नगरी के हर्षित ने भारत सरकार मंत्रालय झंकृति संगीत एकेडमी कोलकाता द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झंकृत एकेडमी द्वारा तीन खंड में प्रतियोगिता की गई तीसरे राउंड में वोटिंग का प्रस्ताव क्या गया जिसमें हर्षित ने 7070 वोट प्राप्त किए और प्रथम स्थान किया अब इसी प्रतियोगिता के माध्यम से हर्षित झ कृति संगीत एकेडमी कोलकाता में सितार वादन की प्रस्तुति देंगे और संगीत मिलन लखनऊ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल राउंड के लिए दिसंबर माह में सितार वादन की प्रस्तुति लखनऊ में देंगे

हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा नौ के छात्र हैं और लगातार राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं हर्षित को सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति ले रहे हैं

हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादाजी सुरेश कुमार( सितार वादक) व अपने पिता अमृत कुमार (संगीत विभागाध्यक्ष ) से ले रहे हैं हर्षित ने विगत वर्ष बाल प्रतिभा सम्मान अवार्ड से भी रचना महोत्सव अल्मोड़ा में नवाजे गए हैं हर्षित कई राज्यों में अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं जालंधर यमुनानगर लखनऊ उत्तराखंड संगीत संगीत नाटक अकैडमी मथुरा मैं दे चुके हैं।

हर्षित को वोटिंग के लिए विशेष रुप से सहयोग किया गया, किरण प्रकाश (पुलिस निरीक्षक) गोपाल जोशी ( प्रवक्ता) राजू आर्य (धात सुनो चैनल) शेर सिंह बिष्ट (प्रवक्ता) माया चनियाना (प्रधानाचार्य ) गिरीश चंद्र,अमन महाजन, दिनेश कटियार ,अजय कुमार व राजेश चंद्रा ने सहयोग क्या

हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निदेशक एस एस नेगी शिक्षक वर्ग सहित संगीत और रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल अनवर जमाल (फिल्म निर्माता) आदि लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड