इवेंट
*एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को बढ़ावा देने की दिशा में चर्चा*
नैनीताल। उच्चतम न्यायालय नैनीताल बार में आयोजित “एक राष्ट्र, एक चुनाव” कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के सीएससी चंद्रशेखर रावत और भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन कार्की भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय चुनाव प्रणाली को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाना था, जिसके तहत “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा को बढ़ावा देने की दिशा में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मंडी परिषद के सलाहकार मनोज जोशी भी शामिल हुए।







