Connect with us

उत्तराखंड

*ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिरला विद्या मंदिर का रहा दबदबा, इन वर्गों में मिला प्रथम स्थान*

नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित हो रही अखिल भारतीय इंडियन पब्लिक स्कूल्ज कांफ्रेंस (बालक वर्ग) ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज दूसरा एवं निर्णायक दिन रहा। प्रतियोगिता के अधिकतर मुकाबले पहले दिन जून २६ को ही हो गए थे।

आज तीनों वर्गों, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के फाइनल राउंड के एक-एक मुकाबले हुए। आज के दिन के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टेन वी ऐस डंगवाल थे। उनके आगमन के पश्चात आज के मुकाबले आरम्भ हुए। तीनों फाइनल मुकाबलों के बाद पारितोषिक वितरण सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में बिरला विद्या मंदिर ने सभी आयु वर्गों में प्रथम स्थान  प्राप्त किया, जबकि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में राजकुमार कॉलेज राजकोट एवं 17 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्गों में इमेराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने सब प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी।

बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, उनके अध्यापकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं अन्य अतिथिओं का धन्यवाद ज्ञापन किया और आशा व्यक्त की कि सब लोग बिरला विद्या मंदिर की और नैनीताल की सुंदर स्मृति लेकर वापस जायेंगे। उन्होंने प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानचार्यों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी टीम भेजकर इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड