Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड के इस इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकप वाहन, दो घायल*

देहरादून। त्यूणी क्षेत्र के अटाल गांव के पास एक पि‌कप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक अस्पताल भर्ती कराया गया है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना त्यूणी पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन ग्राम अटाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर राहत बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए थाना त्यूणी पुलिस थाने से करीब 18-19 किलोमीटर दूर ग्राम हेडसू के पास पहुंची तो त्यूनी की तरफ से  विकासनगर जा रही पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 6278 ग्राम हेडसू से आगे अटाल की तरफ पुलिया के पास अनियंत्रित होकर करीब 20-30 मीटर नीचे पहाड़ी में गिर गई।
जिसमें चालक अजय पुत्र कुंदन सिंह निवासी डॉक्टर गंज विकासनगर देहरादून उम्र करीब 35 वर्ष व भगत सिंह पुत्र साधू राम निवासी ग्राम देई सालरा जखोल थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र करीब 48 वर्ष घायल हो गये थे। जिन्हें तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी लाया गया, जहां दोनों उपचाराधीन है। थाना त्यूणी पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस का कहना हैं की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड