Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः यहां भूकंप के हल्के झटके, दहशत में आए लोग*

उत्तराखंड में शनिवार को चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

यह झटका शनिवार सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर चमोली कस्बे के निकट महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी की गहराई पर था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के बीच यह भूकंप के झटके आए। हालांकि, भूकंप के हल्के झटकों से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है, फिर भी स्थानीय प्रशासन ने जिले को सावधान रहने की सलाह दी है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है, जहां अक्सर छोटे-छोटे भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए राज्य में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे भूकंप के साथ मौसम की स्थिति भी थोड़ी अनिश्चित बनी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड