Connect with us

उत्तराखंड

*अंडर वाटर स्पोर्ट्स का ट्रायलः सात जिलों के 80 प्रतिभागी हुए शामिल, 40 का हुआ चयन*

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में उत्तराखंड फिनस्विमिंग एशोसिएशन जो इंटरनेशनल वाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार के तरणताल में तृतीय फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का ट्रायल आयोजित किया गया।

उत्तराखंड के कुमाऊं में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सात जिलों नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ से आये लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन बाबू लाल द्वारा किया गया। इस दौरान हुई 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर की 25 ट्रायल प्रतियोगिता जिसमें अंडर 11, 12 से 13, 14 से 15, 16 से 17, 18 प्लस एवं मास्टर्स आयु वर्ग के 40बच्चों का चयन हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय फिनस्विममिंग हेतु किया गया।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी गोआ एवं पुणे में आयोजित राष्ट्रीय फिन स्विमिंग में उत्तराखंड के 18 प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेडल प्राप्त कर चुके है। फिनस्विममिंग प्रतियोगिता के आयोजक मण्डल ‘उत्तराखंड फिन स्विमिंग एशोसिएशन’ के ऑब्जर्वर ए जे पंडित, अध्यक्ष अनिल बराड़, सचिव रेहान सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष हंसी रावत, टेक्निकल सपोर्ट राकेश दत्त, राजेन्द्र नयाल एवं गौरव चंद ने चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता में ट्राई क्लब हल्द्वानी के संजय रावत, दीपक दानी एवं टीम के सदस्यों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन में सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड