Connect with us

उत्तराखंड

दो सगी बहनों से युवक ने रचा लिया विवाह, थाने में दोनों बीवियों ने लगाई जमकर धुनाई

रूड़की। दो सगी बहनों से शादी करने वाले युवक की उसकी बीवियों ने ही कोतवाली में धुनायी कर दी। यह माजरा देखकर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम ढण्डेरा का है।

घटना की बाबत एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि ग्राम ढण्डेरा निवासी युवक विजय सिंह ने कस्बा बहादराबाद निवासिनी 2 बहनों बबली व पूजा से शादियां की। शादी के बाद से ही उनके परिवार में कलह चल रही थी। आज विजय ने अपनी बीवियों की शिकायत महिला डेस्क प्रभारी रीना रावत से की।

रीना रावत जब तीनों को समझाने लगी तो दोनों बहनें भड़क गयी और कोतवाली में ही विजय को पीटने लगी। थानेदार बारू सिंह चैहान ने तीनों का सीआरपी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड