Connect with us

उत्तराखंड

शिक्षक प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता: पोस्टर चित्रांकन में नीलम, चित्र संयोजन में कृष्ण चंद्र अव्वल

नैनीताल। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिभाओं को मंच दिलाए जाने के उद्देश्य से मंडल स्तरीय कला शिक्षक प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजयी शिक्षकों का बृहस्पतिवार को नैनीताल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


बृहस्पतिवार को जीजीआईसी सभागार में समारोह आयोजित किया गया। पोस्टर चित्रांकन में नैनीताल की नीलम पांडे प्रथम, बागेश्वर की पूनम द्वितीय और बागेश्वर की ही नम्रता तृतीय रहीं। चित्र संयोजन में अल्मोड़ा के कृष्ण चंद्र प्रथम, नैनीताल की गीता द्वितीय और बागेश्वर के हरिमोहन तृतीय रहे। लघु चित्रकला में लोहाघाट की ज्योत्सना बोहरा प्रथम, बागेश्वर की अनुराधा रानी द्वितीय और अल्मोड़ा की तनीशा तृतीय रहीं। जबकि लोक चित्रकला में अल्मोड़ा की रजनी सैनी प्रथम, बागेश्वर की भावना लोहनी द्वितीय और बागेश्वर की ही दीपा तृतीय रहीं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एलडी व्यास ने कहा कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशन में शिक्षकों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए जाने का अवसर प्रदान किए जाने के लिए हर साल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता चार विधाओं में आयोजित की गई
इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, प्रधानाचार्य राजेंद्र अधिकारी, पूरन सिंह बिष्ट, आलोक जोशी, जगमोहन रौतेला, ललित सती, सुरेंद्र वर्मा, उमा जोशी, प्रेमा फर्त्याल, रेनू त्रिपाठी, अमिता कीर्ति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन रौतेला तथा उमा जोशी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड