Connect with us

नैनीताल

चंद्र लाल साह ठुलघरिया जन्म शताब्दी पर 2 जून से विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन

नैनीताल। चंद्र लाल साह ठुलघरिया के जन्म शताब्दी के विशेष मौके पर नगर में 2 जून से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की सफलता के लिए तैयारियां शुरु कर दी गयी है।मामले को लेकर मंगलवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में प्रबंधक तथा पद्मश्री अनूप साह ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। साह ने बताया कि 2 जून(शुक्रवार) को चंद्र लाल साह ठुलघारिया का जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सीआरएसटी स्कूल में स्कूल प्रबंधन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । 2 जून को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में सुबह 11:00 बजे से भाषण

प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जो जूनियर व सीनियर वर्ग में के बीच हिंदी

और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी। 4 जून (रविवरा) को मोबाइल फोटोग्राफ ी,

5 जून (सोमवार) को चित्रकला प्रतियोगिता व 6 जून (मंगलवार) को समूह गान

प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

साह ने बताया कि समूह गान प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों से

छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था भी उनके

द्वारा ही की जाएगी। बताया कि मोबाइल फोटोग्राफ ी प्रतियोगिता के लिए

प्रतिष्ठित पर्वतारोही एवं फोटोग्राफ रों के निर्देशन में एक ट्रेक

आयोजित किया जाएगा इस अवधि में छात्र अपनी कल्पना के अनुसार चित्रों को

अपने मोबाइल फ ोन के माध्यम से खींच सकते हैं। श्री साह ने बताया

विद्यालय में एक सभागार का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ कार्यक्रम

के दौरान ही किया जाएगा इस सभागार को बनाने में कूर्मांचल बैंक के

अध्यक्ष विनय साह का विशेष योगदान रहा है।

कार्यक्रम में समाज के प्रति कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया

जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा समाज के हर गतिविधियों

में प्रतिभाग करता है और हमेशा अपनी उपस्थिति देता रहेगा। पत्रकार वार्ता

में कालेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे समेत राजेश साह, डा.गौरव

भाकुनी,शैलेन्द्र चौधरी,अनुपम उपाध्याय व हिमांशु जोशी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल