Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः प्रकाश पाण्डेय को स्नो व्यू वार्ड 5 के मतदाताओं का भारी समर्थन, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी का प्यार*

नैनीताल: नगर पालिका परिषद नैनीताल के स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन मिल रहा है। पिछले छह वर्षों से अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में सक्रिय, प्रकाश पाण्डेय ने अपने चुनावी अभियान को गति दी है।

कल उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ब्रेसाइड, पुराना राजभवन, आल्मा हाउस, ओक लॉज, बेकम्बरी, तारा हॉल, माल्डन कॉटेज, स्नो व्यू आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने समस्त मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने चुनावी चिन्ह गुड़िया पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं और स्नो व्यू वार्ड 5 का सभासद चुनें।

प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पिछले छह वर्षों से वे पाण्डे सायबर कैफे, हनुमान मंदिर स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल के माध्यम से स्नो व्यू वार्ड 5 के लोगों को पैन, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड जैसी जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन सेवाओं के जरिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को ऑनलाइने कार्यों में सहूलियत दी है।

उन्होंने अपने चुनावी प्रचार के दौरान बताया कि वह सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में कार्यरत रहते हुए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दे चुके हैं, और उनके पास नगर के विकास के लिए कई सकारात्मक अनुभव हैं। क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

प्रकाश पाण्डेय ने वादा किया कि यदि उन्हें सभासद चुना जाता है, तो वे स्नो व्यू वार्ड 5 में नवयुवकों और बुजुर्गों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को और अधिक राहत मिलेगी।

इस चुनावी प्रचार में प्रियंका, भूपाल सिंह, एडवोकेट रजत, दीपक, प्रकाश, नन्दन राम आर्या, महिपाल सिंह, सुनीता देवी, रीता देवी, मंजू देवी, तुलसी देवी, कविता आर्या, भावना देवी, कौशल्या देवी, नेहा, अन्नू, लीला, रेनू, निशा, ललिता, ममता देवी समेत कई अन्य समर्थक मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड