Connect with us

नैनीताल

माँ नयना देवी मंदिर के 140 वें स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय लोगो के साथ भारी संख्या में पर्यटको ने भी किया प्रतिभाग

नैनीताल। श्री माँ नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रही
श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को स्थानीय लोगो व पर्यटको की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यास गद्दी पर विराजमान हल्द्वानी के आचार्य भुवनचन्द्र त्रिपाठी ने संगीतमय रूप में अत्यंत आकर्षक ढंग से भगवती माता कीकृपा से विष्णु भगवान के द्वारा मधु-कैटभ दैत्यों के उद्धार का प्रसंग
सुनाया गया। भगवान के हयग्रीव अवतार की कथा भी सुनाई गई।
इससे पूर्व प्रात:काल के पंचदेव पूजन और देवी पूजन में मंदिर के न्यासी मनोज चौधरी के साथ महेश चन्द्र भट्ट ने सपत्नीक यजमान का दायित्व निभाया।
मंदिर परिसर की रमणीक पृष्ठभूमि में स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों
पर्यटकों ने भी भागवत कथा का आनंद लिया। मंदिर सलाहकार समिति के सदस्य राजीव दुबे के निर्देशन में श्री माँ नयना देवी मंदिर के फेसबुक पेज पर भी हजारों लोग भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। श्री माँ नयना देवी मन्दिरअमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह और अवैतनिक सचिव हेमन्त कुमार
शाह ने बताया कि लोक कल्याण तथा नैनीताल नगर की समस्याओं के निराकरण के
लिये काफ ी समय बाद इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा 28 मई तक
जारी रहेगी। 29 मई को मंदिर के 140वें स्थापना दिवस के साथ ही श्री मदभागवत कथा का समापन होगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मलकानी, भीम सिंह कार्की आदि लोग मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल