Connect with us

नैनीताल

श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के दौरान सत्संग व भजन कीर्तन में सराबोर हुईं सरोवर नगरी खुर्पाताल

नैनीताल। नगर के खुर्पाताल में श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का रविवार को गणेश पूजा के व कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने पारम्परिक परिधनों में कलश यात्रा में प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में आज दूसरे दिन सुबह गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान का शुभराम्भ हुआ तत्पश्चात, भागवत कथा व 2 बजे से सत्संग प्रारम्भ किया जिसमे सैकड़ो महिलों ने प्रतिभाग किया था शाम को भजन संध्या का अयोजन किया गया जिससे पूरा खुर्पाताल क्षेत्र भक्तिमय हो गया।बताते चले कि प्रतिदिन सायं सात बजे से भजन कीर्तन होंगे।

28 मई रविवार को अपरान्ह 1 बजे से पूर्णाहुति एवं भण्डारा होगा।

 

कथा वाचक परम श्रद्धेय आचार्य श्री तत्व गुरु जी एवं मुख्य यजमान एवं आयोजक देवकी एवं श्री गणेश सिंह बिष्ट देवकी बिष्ट,एवम समय अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी संघ, जनपद नैनीताल है। की गणेश सिंह बिष्ट एवं खुर्पातालवासी इस अनुष्ठान को श्रद्धा एवं उत्साह से सम्पन्न कर रहे है एवं सभी आस्थावान जन को आमंत्रित कर रहे हैं। कार्यक्रम में सुरेश रौतेला, राजेन्द्र सिंह मेऱ, राजेन्द्र बिष्ट, विमला बिष्ट, सुरेश डालाकोटी,देवकी बिष्ट, कमला रौतेला, आयुषी कनवाल सरोज बिष्ट, स्पर्धा बिष्ट, वैशाली बिष्ट, शोभा डालाकोटी,सीमा साह ,मनमोहन कनवाल, सरिता बिष्ट आदि लोग शामिल थे।

 

आयोजन स्थल, ऐडी से देवता, प्रांगण, नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में खुर्पाताल पोस्ट ऑफिस से लगभग 1 किमी. ढलान तक मोटर मार्ग और फिर दो सो भीतर पैदल मार्ग दूर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल