Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिला बार चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू ,शाम तक होंगे परिणाम घोषित

 

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारणी के गठन को लेकर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के पदों पर निर्वाचन होना है। जबकि कार्यकारणी के सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चंदोला बताया कि जिला कोट स्थित प्रताप भैया सभागार में सुबह 10:30 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरु की गई इस दौरान 12:00 बजे तक 50 अधिवक्ता ने मत का प्रयोग किया जबकि इसे पूर्व मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा ने वाले हॉट अधिवक्ता की ओर से मत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया था उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है ओके चुनाव अधिकारी चांदला के अनुसार अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी, अशोक कुमार मौलेखी व मंजू कोटलिया, उपाध्यक्ष पद पर तारा आर्या एवं प्रदीप परगाई, सचिव पद पर संजय सुयाल एवं भानु प्रताप सिंह मोनी तथा संयुक्त सचिव के पद पर मेघा उप्रेती सुयाल एवं दीपक सिंह दानू चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के रूप में जितेंद्र बंगारी, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद हुसैन, सरिता बिष्ट एवं मुन्नी आर्या का निर्विरोध चुना जाना तय है। उन्होंने बताया कि जिला बार एसोसिएशन से पंजीकृत 273 अधिवक्ताओं की ओर से मत का प्रयोग किया जाएगा। शाम 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके तत्काल बाद शपथ ग्रहण समारोह की होगा। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में सहायक चुनाव अधिकारी ओंकार गोस्वामी, घनश्याम पंत, गौतम कुमार समेत अन्य अधिवक्ता जुटे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल