Connect with us

एजुकेशन

स्कूल टॉप कर फातिमा ने मातृ दिवस पर अपनी मां को दिया खास तोहफा 

 

 

नैनीताल। शिक्षा नगरी नैनीताल स्थित सेंट मेरी कान्वेंट में दसवीं में अध्ययनरत फातिमा सिद्दीकी ने बोर्ड परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मातृ दिवस पर अपनी माता को स्कूल टॉप कर तोहफा दिया है।

 

बता दें कि सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा फातिमा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। फातिमा नैनीताल निवासी है उनके पिता जमाल एहसान व्यवसाई व माता मुनीर जहाँ गृहणी है। फातिमा ने बताया कि वह रोजाना मेहनत और लगन के साथ 8 से 10 घण्टे पढ़ाई करती थी, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा अपने अध्यापक व विशेष रूप से अपनी माता को दिया है।

आगे उन्होंने कहा की इन सबके सहयोग से उन्होने सफलता हासिल की है। फातिमा ने बताया कि उनका सपना है कि वह आगे चलकर एक कुशल हार्ट सर्जन बनकर नगर व देशवासियों को अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करें।

वहीं फातिमा के पिता जमाल एहसान ने बताया कि फातिमा शुरूवात से ही एक होनहार विद्यार्थी रही है, बताया कि वह पढ़ाई को लेकर गम्भीर रहती है।

वही उन्होंने आगे बताया कि फातिमा की बड़ी बहन आइशा भी सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रह चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन