Connect with us

उत्तराखंड

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का नैनीताल आगमन, कार्यकर्त्ताओ से आगामी चुनाव में कमर कसने का आह्वान किया

नैनीताल। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत गुरुवार को नैनीताल दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर राज्य अतिथि गृह में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी चुनावों में तैयार रहने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। उन्होंने कहा कि वह अब व्यक्तिगत रूप से आगामी चुनाव में प्रतिभाग करना नहीं चाहते, हालांकि पार्टी कमान का निर्णय अंतिम रहेगा।

 

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव अब उनके चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है। वह चाहते हैं कि उनका बेटा विकास भगत उनकी जगह ले और इसके लिए वह प्रयास भी करेंगे कि उनके बेटे को सक्रिय राजनीति में आने का मौका मिले। भगत ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता है, इसलिए वह कह नहीं सकते कि उनके बेटे को पार्टी मौका देगी या नहीं। लेकिन उनका बेटा सक्रिय रूप से भाजपा के कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। वह हर तरह से पार्टी के योग्य उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अपनी अंतिम सांस तक वह भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जो देश हित की बात करती है और देश के लिए अच्छा कार्य कर रही है। जिससे सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी कमान का निर्णय अंतिम होगा। जिसे टिकट मिलेगा वही चुनाव लड़ेगा, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि अब उनकी जगह उनके बेटे को दी जाए।

 

 

इसके बाद वह नैनीताल जिले के भाजपा के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय केसी पंत के परिवार जनों को उनके निधन पर सांत्वना देने पहुंचे। साथ ही उन्होंने भाजपा परिवार से जुड़े धीरज कुमार और नरेंद्र लाल साह के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा के नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मोहित शाह, दया किशन पोखरिया, विश्वकेतु वैद्य, मोहित रौतेला, पूरन मेहरा, अभिषेक मेहरा, कुंदन नेगी, रोहित भाटिया जगदीश बवाड़ी, भूपेंद्र बिष्ट, अरुण कुमार, भानु पंत,विमल बिष्ट,विक्रम बिष्ट,तारा राणा,मनोज कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

नैनीताल बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में हर क्षेत्र में राज्य में अभूतपूर्व काम हुआ कभी पहाड़ में रेल का सपना देखा जाता था लेकिन अब यह साकार हुआ है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है वही टनकपुर बागेश्वर और डोईवाला से गंगोत्री यमुनोत्री रेलवे लाइन के सर्वे पर भी सहमति दी जा चुकी है ऑल वेदर सड़क परियोजना पर काफी काम किया जा चुका है। केदारनाथ धाम में 750 करोड़ के पुनर्निर्माण एवं विकास कार्य चल रहे हैं, वहीं बदरीनाथ धाम में 550 करोड़ के विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के दर्शन करने लाखों लोग यहां पहुंच रहे हैं, जो राज्य के लिए गौरव की बात है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड