Connect with us

उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: खाई में गिरा वाहन 3 की मौत दो गंभीर रूप से घायल, हादसा इतना भयाभव था की कार परखच्चे उड़ गए,

चंपावत।जनपद क़े अमोड़ी खटोली मार्ग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।हादसा इतना भयानक था की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिला आपदा परिचालन केन्द्र के की जानकारी क़े अनुसार रविवार को अपराह्न चार बजे अमोड़ी खटोली मार्ग पर हुआ। मृतकों में राजेन्द्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तल्ली खटौली, शंकर सिंह पुत्र मान सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी काण्डा डोला और जगत पुत्र माधव सिंह उम्र 62 वर्ष, निवासी लडाबोरा शामिल है। घायलों में कुन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पचनई स्वरूप सिंह पुत्र श्री पान सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी तल्ली खटौली आदि है। घायल कुंदन सिंह को प्राथमिकता उपचार के बाद टनकपुर से हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रेफर किया गया।जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने घटना में दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि घायलों का हर सम्भव उपचार किया जा रहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड