उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: नशेड़ी बेटे ने चाकू से गोदकर अपने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल। पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी ।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई वो आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड था। घटना की सूचना छोटे बेटे ने पुलिस को दी है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायल को किच्छा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था । पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली है ।