उत्तराखंड
माता पिता में डांटा तो 24 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, अत्यधिक नशे की हालत में था मृतक
हल्द्वानी।माता-पिता की डांट से युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । उसका शव कमरे में लटका मिला। पुलिस जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी 24 वर्षीय अजय पुत्र गणेश राम नशे का अधिक मात्रा में सेवन करता था । बुधवार की देर शाम वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घरवालों क़े साथ गालीगलौज करने लगा।जिस कारण माता-पिता ने उसे डांट दिया इससे नाराज होकर अजय अपने कमरे में चला गया और साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लटक गया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्वजन कमरे में गए तो उसे फंदे से लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।