नैनीताल
फर्जी किन्नरों के बधाई लेने पर किन्नर समाज में आक्रोश, पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
लालकुआं। क्षेत्र के गौलापार में किन्नर समाज के लोगों ने फर्जी किन्नरों पर गलत तरीके से शुभ अवसरों पर आम जनता के बीच जाकर सौगात लेने के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए फर्जी किन्नरों पर कड़ी कार्रवाई कि मांग कि है साथ ही उन्होंने आम जनता से बसुली करने वाले फर्जी किन्नरों को पकड़कर पुलिस प्रशासन को सौंपने कि अपील की है।
यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित बागजाला शिवबागनाथ में आयोजित भंडारे के आयोजन में पहुंचे गौलापार किन्नर समाज कि गुरु कशिश ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गौलापार और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उनके जजमानों से फर्जी और ढ़ोगी किन्नर बनकर अवैध रूप से बसुली की जा रही है तथा गरीब जजमानों से जबरन मोटी रकमों कि बसुली कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला उनके संज्ञान में आया है उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस प्रशासन ने उनसे जानकारी मांगी गई थी जिसपर उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा इस तरह से हमारा कोई किन्नर यहां नही है उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कि इससे आलावा उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम तरह की घटनाएं घट रही है जिससे किन्नर समाज के लोगों का नाम खराब हो रहा है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग कि है इस तरह के फर्जी किन्नरों द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाकर कार्रवाई की जायें साथ ही उन्होंने आम जनता से भी बसुली करने वाले फर्जी किन्नरों को पकड़कर पुलिस प्रशासन को सौंपने कि अपील की है।
इधर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि गौलापार क्षेत्र कि किन्नर समाज कि गुरु कशिश और उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है तथा लगातार गरीबों कि मदद उनके द्वारा कि जाती है उन्होंने कहा कुछ फर्जी किन्नरों द्वारा लोगों को धमका कर उनसे वसूली कि जा रही है जो गलत है उन्होंने ऐसे फर्जी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग कि है।