Connect with us

नैनीताल

ब्रेकिंग: पेड से लटका मिला 19 साल के युवक का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

लालकुआं। नगर के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े युवक का शव यहां नगर से सटे टांडा रेंज स्थित डॉर्बी मैदान के समीप पेड़ से लटका मिला है। मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा सहित तमाम पुलिस बल ने शव को नीचे उतारने के साथ-साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 4 निवासी जो कि वर्तमान में अब बेरीपड़ाव में बनाए गए नवनिर्मित मकान में जाकर बस गए हैं, रमेश चंद्र बत्रा के 19 वर्षीय पुत्र पवन बत्रा का शव सोमवार की प्रातः टांडा रेंज के मैदान में खेल रहे बच्चों ने पेड़ से लटका हुआ देखा तो उनमें हड़कंप मच गया, आनन-फानन में मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल डीआर वर्मा सहित तमाम पुलिस बल ने उक्त युवक के शव को नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है, फिलहाल मौके पर वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा सहित क्षेत्र के तमाम लोग एकत्रित हो गए हैं, युवक की मौत के संबंध में अभी तक कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल