Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल में होली की दस्तक,काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तोहे जानेना दूंगी….. लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित भव्य महिला होली का आगज़, होली गीतों पर महिला होल्यारो ने जमकर लगाये ठुमके।देखें वीडियो 👇

नैनीताल सरोवर नगरी की जानी मनी सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा बैठकी महिला होली समारोह का आयोजन किया गया। इसदौरान महिलाओं ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली गीतों पर जमकर नृत्यकिया। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलिया थी।

समारोह के दौरान लेक सिटी क्लब द्वारा हंस फ ाउंडेशन के सहयोग से पांचनिर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी गई जिनमें लीला बिष्ट, पुष्पा रावत,शकुंतला बिष्ट, जमुना बिष्ट, और मेहर खुर्शीद को हंस फाउंडेशन केउत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट के सहयोग से दी गई।इससे पूर्व होली गायन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। अल्मोड़ा से आयीमहिला होलियार लता पांडेय द्वारा काहे भिगोया मेरा चीर कन्हैया तोहे जानेना दूंगी….,महिलाओं ने ऐसी बंसी बजाई घनश्याम मैं तो छोड़ चली सबकाम…., विनीता पांडेय ने आओ- आओ बृजराज खेले होली….., क्लब कीअध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल व प्रेमा अधिकारी ने होली खेलेकैसे जाऊ ओ सखी री…. होली गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लब द्वारानगर की पाँच महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल, कार्यक्रम संयोजकअमिता साह, दीपा पांडेय, जीवंती भट्ट, खट्टी बिष्ट मीना पांडे अनीता शाह हेमा भट्ट सोनू शाह दीपा रौतेला संगीता सक्सेना दीपा पांडे कविता तिवारी त्रिपाठी, हेमा भट्ट, दीपा

रौतेला, आभा साह, लीला राज, सोनू साह, पल्लवी गहतोड़ी, गीता साह, पुष्पाकांडपाल, कंचन जोशी, आशा पांडेय, रेखा जोशी तथा टुसी साह उपस्थित थी।संचालन प्रगति जैन व दीपा पांडे ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष शाह आदि लोगों ने विशेष योगदान दिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड