Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 27वें फागोत्सव का आगाज 27 फरवरी से होगा, 23 महिला होल्यार दल होंगे आकर्षण का केंद्र

नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा द्वारा 27 फरवरी से आगामी 8 मार्च तक 27वें फागोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान महासचिव जगदीश बवाडी ने बताया की फागोत्सव का उद्घाटन श्री राम सेवक सभा प्रांगण से आगामी 27 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे विधायक सरिता आर्य व पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर तल्लीताल व्यापार मंडल व वैष्णो देवी मंदिर समिति द्वारा होलीयारों का विशेष स्वागत किया जाएगा। जिसकी तल्लीताल व्यापार मंडल ने तैयारी भी पूरी कर ली है। उद्घाटन के बाद महिला दलों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। उद्घाटन मौके पर महिलाओं द्वारा तल्लीताल धर्मशाला से सुबह 11:00 बजे होली जुलूस निकाला जाएगा जो माल रोड होते हुए मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचेगी।

बताया की इस बार 23 महिला दलों द्वारा भागीदारी की जा रही है जिसमें से 10 टीमें स्थानीय है तथा 13 टीमें बाहर की प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी जबकि 1 मार्च को दोपहर 2 बजे से महिला बैठकी होली का आयोजन किया जाएगा।

जबकि 2 मार्च को चीर बंधन व रंग धारण दोपहर 1:00 से होगा,3 मार्च को आमल एकादशी पूजन 11:00 बजे होगा जिसके बाद दोपहर दो बजे से स्कूली बच्चों की प्रस्तुति होगी । जबकि शनिवार 4 मार्च को एकल होली गायन तथा 5 मार्च रविवार को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

जिसके बाद सोमवार 6 मार्च को दोपहर 1:00 बजे बच्चों का स्वांग तथा होली रंग जुलूस निकाला जाएगा और शाम 4:30 बजे से पुरुष बैठकी होली होगी।

जबकि पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी महोत्सव के दौरान कुर्मांचल बैंक के सहयोग से फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। जिसमे भाग लेने वाले छायाकार को श्री राम सेवक सभा के कार्यक्रमों को अपने कैमरे में कैद करना होगा।

यह प्रतियोगिता 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को सात हजार पांच सौ, द्वितीय स्थान को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को तीन हजार पांच सौ का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि चार सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

इस मौके पर संरक्षक

गिरीश जोशी मक्खन, विमल चौधरी ,भुवन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, हिमांशु जोशी, अशोक शाह, प्रोफेसर ललित तिवारी मौजूद रहे।

 

फागोत्सव में मिलेगा विभिन्न रंगों का समावेश….

इस फागोत्सव में स्वर्गीय नवीन चंद्र साह ,प्रो एन एस राणा ,शेखर साह व लेफ्टिनेंट अंशूमन नयाल की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही महिला दलों में प्रगति महिला होली दल लाल डांट हल्द्वानी, मधुबन महिला होली दल हल्द्वानी अमरावती कॉलोनी हल्द्वानी, एकता मंच सत्य विहार आरटीओ रोड हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच हल्द्वानी, मां नंदा सुनंदा महिला होली समिति भवाली, ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस भवाली, जीवन वर्षा कला संगम समिति बेतालघाट, जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरागांव, मां का आशीर्वाद ज्योलीकोट, गीतांजलि महिला दल अल्मोड़ा, महिला होली समिति रानीखेत, कृष्णा ग्राम संगठन मेहरागांव सहित स्थानीय महिला होली दल संपूर्ण हुमन वेलफेयर सोसायटी नैनीताल, पाषाण देवी महिला ग्रुप नैनीताल, नैनी महिला जागृति संस्थान नैनीताल, जागृत समूह नैनीताल, महिला होली दल कृष्णापुर, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखा ताल, धूप कोठी महिला समिति नैनीताल, महिला होली समिति गेठिया, नैनीताल ब्रेसाइड महिला समिति नैनीताल ,महिला होली समिति व रामलीला ग्राउंड शेर का डांडा शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड