Connect with us

नैनीताल

ब्रेकिंग: खेत में घास काट रही महिला पर भालू का जानलेवा हमला, मची चीख पुकार

शॉक्तिफार्म। यहॉँ गांव की साथी महिलाओं के साथ घास काटने गई एक महिला भालू के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि अन्य महिलाओं ने भागकर जान बचाई । उनकी  चीख पुकार सुन बड़ी संख्या में लोग मौके की ओर हल्ला मचाते हुए दौड़े जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।

घायल महिला का प्राथमिक केंद्र शक्तिफार्म में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है । घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग डॉली रेंज लालकुंआ के रेंजर व अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल महिला का हाल जानकर शीघ्र रिपोर्ट बनाने का आश्वासन दिया ।

जानकारी के. अनुसार शक्तिफार्म की निकटवर्ती  ग्रामसभा तिलियापुर अंतर्गत गांव आनंद नगर निवासी सोनिया पत्नी रामकिशोर आर्य उम्र लगभग 36 वर्ष, गांव के ही लगभग 5 से 6 अन्य साथी महिलाओं के साथ, अपने ही खेत में घास काटने गई थी। तभी भालू ने महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। महिला के साथ मौजूद अन्य महिलाओं द्वारा, चीख-पुकार मचाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों के शोरगुल  से भालू जंगल की ओर चला गया। लेकिन तब तक महिला बुरी तरह घायल हो गई थी ।

घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा मदन बिष्ट अपनी टीम के साथ घायल महिला का हाल जाना एवं मौका मुआयना किया। घटना के बाबत वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज लालकुआं नवीन पवार ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल