Connect with us

नैनीताल

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट -इंडिया,नैनीताल जिले की कार्यकारिणी घोषित। गौरव जोशी, भूपेंद्र रौतेला,चंद्रेश पांडे,शीतल तिवारी के साथ अन्य को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयां

नैनीताल /हल्द्वानी नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट-इण्डिया की उत्तराखण्ड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सजंय तलवार व कुमाॅऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी की सहमति से नैनीताल के जिलाध्यक्ष डाॅ. नवीन जोशी द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी का र्निविरोध चुनाव समपन्न कराया गया। जिसके तहत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मे नैनीताल से गौरव जोशी को जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्रेश पांडेय को जिला उपाध्यक्ष, भुपेन्द्र मोहन रौतेला को जिला उपाध्यक्ष जबकि भवाली से प्रवीण कपिल को जिला उपाध्यक्ष, हल्द्वानी से नीरू भल्ला को महिला जिला उपाध्यक्ष, रमेश जोशी को जिला सचिव, रामनगर से राजीव अग्रवाल को जिला सचिव, नावेद सैफी को जिला सचिव, हल्द्वानी से आशुतोष कोकिला को जिला सचिव, नैनीताल से शीतल तिवारी को जिला कोषाध्यक्ष, वहीं भवाली से यूएस सिजवाली को जिला संगठनमंत्री चुना गया है। सभी नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को एनयूजे-आई के समस्त पदाधिकारियो व सदस्यों ने बधाइयां दी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल