Connect with us

नैनीताल

सरोवर नगरी की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2023 का आगाज 27 फरवरी से होगा

नैनीताल।नगर की ऐतिहासिक व धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा रविवार को फागोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतू बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह व संचालन सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी के साथ प्रो.ललित तिवारी ने किया।बैठक में होली महोत्सव के सफल अयोजन हेतू मंथन किया गया, बैठक मे तय किया गया की फागोत्सव 2023 का शुभारम्भ इस वर्ष 27 फरवरी को होली जलूस के साथ 11 बजे तल्लीताल धर्मशाला से किया जायेगा, जिसमें महिला होली के साथ स्कूली दल,बच्चे व गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे ।महोत्सव का उद्घाटन 2 बजे सभा भवन में होगा तथा महिला दल होली प्रस्तुत करेंगे।28 फरवरी को 2 बजे से महिला दल प्रस्तुति ,1मार्च को महिला होली ,2 मार्च को रंग तथा चीर बंधन होगा,3को आमल एकादशी ,4 मार्च को महिला पुरुष एकल होली गायन,5 मार्च को बाल कलाकारों की प्रस्तुति तथा कवि सम्मेलन होगा। , 6 मार्च को बच्चो का स्वांग तथा 8 मार्च को छलडी होगी। बैठक में मुकेश जोशी ने कहा को होली हमारी परंपरा है । रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने कहा की होली सांस्कृतिक लोक संगीत को प्रदर्शित करता है ।फागोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा प्रत्येक टीम के बेस्ट होलियर को सम्मानित भी किया जायेगा ।बैठक में अशोक साह ,राजेंद्र लाल साह ,आलोक साह,भीम सिंह कार्की ,डॉक्टर मोहित सनवाल, विजय लक्ष्मी ,अदिति खुराना ,सभासद प्रेमा अधिकारी ,दीपिका बिनवाल ,मीनाक्षी कीर्ति ,रानी साह ,,कमला ,कांता,निर्मला,हिमांशु ,रेनू ,विनीता,नीमा , गोविंदि ,ममता ,तनुजा ,ज्योति,पुष्पा,दीपा ,कमला ,विनीता ,दीप्ति,विमला ,सुमन,लता ,नीमा ,योगिता सुमन साह ,हीरा ,विस्वकेतु वैद्य एडवोकेट मनोज साह शामिल रहे। श्री रामसेवक सभा ने सभी नगरवासियों को होली में आमंत्रित किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल