Connect with us

नैनीताल

नैनीताल की ऊँची चोटियों पर हुआ हिमापत, फोटोग्राफर कुबेर सिंह डंगवाल ने कैमरे में कैद किये बर्फबारी के अद्भुत नज़ारे। देखें वीडियो 👇

नैनीताल l सोमवार को सरोवर नगरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए थे जिसके चलते नगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पिछले कई दिनों से यहां लगातार मौसम बदल रहा था, आज सुबह नगर में बादल छाए हुए थे उम्मीद की जा रही थी बारिश के साथ ही नगर में हिमपात भी होगा परन्तु नगरवासियो को सिर्फ बारिश से ही संतोष करना पड़ा,मगर नगर की ऊँची छोटी चाइना पिक पर साल का पहला हिमापत हुआ, नगर के युवाओं में नगर में एक फोटोग्राफर कुबेर सिंह डंगवाल ने अपने कैमरे से नगर से 5 किमी दूरी पर स्थिति चाइना पिक में हुए हिमपात के आकर्षक नज़ारे कैद किए है,
बताते चले की पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है सुबह से यहां चटक धूप खेल रही थी l रविवार को भी यहां दिनभर मौसम खराब था तथा बादल छाए हुए थे l मौसम के लगातार बदलने से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान है इस बार नगर में बर्फबारी नहीं हुई है यदि इस बार बर्फबारी नहीं होती है, पर्यटन कारोबारीयों के साथ नगर वासियो को भी हिमापत का बेसब्री से इंतजार है

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल