Connect with us

नैनीताल

दुःखद समचार : नैनीताल के पालिका सभासद राजू टांक का निधन, नगर में शोक की लहर

नैनीताल l नगर पालिका के सभासद राजू टांक का निधन हो गया है l बताया जा रहा है कि सभासद राजू टाक 34 की हृदयाघात होने से निधन हो गया परिजन वआसपास के लोगों ने उन्हें नगर के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है l

शोक संदेश:सभासद नगर पालिका राजू टांग का आकस्मिक निधन हो गया हम सब तथा सांसद माननीय श्रीमान अजय भट्ट जी विधायक श्रीमती सरिता आर्य जी तथा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नैनीताल आनंद बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी तथा समस्त भाजपा परिवार के सदस्यों द्वारा दुख व्यक्त किया गया तथा उस परिवार को उस परिवार के सभी लोगों को इस दुख को सहन करने की परमात्मा ताकत दे तथा मृतक स्वर्गीय राजू टांग को भगवान अपने चरणों में स्थान दे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल