Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में पंजा लड़ाते लड़ाते पर्यटक एक दूसरे पर ही करने लगे लात घूंसो की बौछार , पुलिस की भी नहीं मानी बात, छः पर्यटक हिरासत में

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल  के तल्लीताल क्षेत्र में  एक गेस्ट हाउस में रुके पर्यटकों का आपस में पंजा लड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने आपस में मारपीट उतारू हो गए  जिसके पास पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार, डायल 112 सेवा के माध्यम से थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग आनंद गेस्ट हाउस तल्लीताल में रुके हैं और आपस में मारपीट कर रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सब आपस में बैठकर शराब पी रहे थे और इसके बाद आपस में पंजा लड़ाने को लेकर आपस में उनका लड़ाई- झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने, जिस पर पुलिस सभी को थाने लाई और थाने में भी उक्त लोग और अधिक उत्तेजित होकर लड़ने लगे, जिस पर पुलिस ने सभी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया। तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर अंकित मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी भादपरानी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश और प्रकाश गुप्ता पुत्र वर्मेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी  वेरिया थाना बेरिया जिला बलिया उत्तर  प्रदेश, रत्नेश कुमार सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी इंग्लिशिया छिब्बी थाना गदबार जिला बलिया, भरत यादव पुत्र सुरेश कुमार निवासी भेकली थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा,
अभिषेक पुत्र सुनील कुमार वर्ष निवासी मुस्सेपुर थाना जातुसाना जिला रेवाड़ी हरियाणा, परशंजित पुत्र भीम सिंह वर्ष निवासी नकदल पठानी थाना जातूसाना जिला रेवाड़ी हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस दौरान उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल चीता मोबाइल शिवराज राणा,
आरक्षी पुष्कर रौतेला, आरक्षी अनूप सिंह, आरक्षी चालक नरेंद्र राणा आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल